जीतू पटवारी ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स के मौके पर दरगाह पर चढाने के लिये शेख अलीम को चादर सुपुर्द की

श्री पटवारी ने कहा अजमेर में चादर पेस कर देश में अमन भाईचारे और देश की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की जायेगी
भोपाल । सम्पूर्ण भारत देश सहित मध्यप्रदेश में सभी जाति एवं धर्म के लोगों में आपसी प्रेम एवं भाईचारा बना रहे तथा सभी लोग बिना किसी भेदभाव के एकजुटता के साथ हमेशा साथ रहें, ऐसी कामना करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतु पटवारी ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स के मौके पर म.प्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व चेयरमेन-शेख अलीम को चादर सुपुर्द की। अकीदतों भरी और गंगा जमुनी तहजीब की रिवायत समेटे हुए इस चादर को गरीब नवाज दरगाह पर शेख अलीम पेश करेगे।
इस मौके पर शेख अलीम ने बताया की, अजमेर शरीफ दरगाह में 813 वें उर्स का आगाज हो गया है। पुरे विष्व से गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढाने के लिये डेलीगेशन आएगे। जीतु पटवारी ने भी हर वर्ष की तरह इस उर्स पर भी दरगाह पर चढाने के लिए चादर मेरे सुपुर्द की है। शेख अलीम ने कहा की चादर ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे पेश कर देश में अमन और खुशहाली की दुआ की जाएगी।
इस मोके पर अल्पसंख्यक विभाग के सभी शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी और कांग्रेस एवं अल्पसंख्यक विभाग के सभी साथी सैयद साजिद अली, यासमीन शेरनी, पार्षद सादिक खान, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, अब्दुल्ला राशिद खान, शबिस्ता कुरैशी, रूबी खान, एडव्होकेट एबी खान, तौसीफुद्दीन शेख, अंसार मंसुरी, फरीद खान, राजेश सिल्वरराज, एडव्होकेट अनीश खान, एडव्होकेट वसीम कुरैशी, हाजी गोलू शाहिद, युनूस मेव, वहीद चौधरी, नासिर पठान, असलम पठान सैफ खान मौजुद रहें।