एमपीपीएससी 2022 रिजल्ट : दीपिका ने किया टॉप

टॉप टेन में 6 लड़कियों को मिली जगह
इंदौर । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा- 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इस रिजल्ट के मुताबिक देवास की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है। टेन टॉपर्स की सूची में 6 लड़कियों ने जगह बनाई है।
एमपीपीएससी 2022 के रिजल्ट के अनुसार रैंकिंग में दीपिका पाटीदार के बाद आदित्य नारायण तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव और प्रत्यूष श्रीवास्तव ने अपनी जगह बनाई है। इस परिणाम पर लोक सेवा आयोग के ओएसडी डॉ आर पंचभाई ने कहा कि, राज्य लोक सेवा परीक्षा- 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परिणाम के साक्षात्कार 11 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किए गए थे। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया है, जहां परिणाम देखा जा सकता है।
आयोग के ओएसडी के अनुसार 87-13 फीसदी फॉर्मूले के तहत 394 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इनमें कुल पद 456 थे। 52 पद 13 फीसद में थे जबकि 404 पद 87 फीसद में रहे, इनमें 10 पद खाली रहे हैं। इस प्रकार 13 फीसदी परिणाम आना अभी शेष है।
भोपाल की रम्शा का हुआ चयन
राजधानी भोपाल निवासी रम्शा अंसारी ने इस परीक्षा में 878 अंक हासिल किए हैं। रम्शा डीएसपी के पद पर चयनित हुई हैं। रम्शा डिप्टी कलेक्टर में भी फर्स्ट वेटिंग में रहीं और अब उन्हें सफलता हासिल हुई है।