:: फुटपाथ पर रखे दो ट्रक सामान को भी किया गया जप्त ::
इन्दौर । कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सघन रूप से इन्दौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिये मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि के सहयोग से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई। फुटपाथ पर रखे सामान भी बड़ी मात्रा में जप्त किए गए।
इन्दौर में यातायात सुधार के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत संयुक्त कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस बल एवं निगम की रिमूवल टीम द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु संयुक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई झोन क्रमांक 15 के अंतर्गत फूटी कोठी से रंजीत हनुमान मंदिर मेन रोड तक की गई। जिसमें 2 ट्रक सामान जप्त किया। साथ ही 15 से अधिक टीन शेड एवं अवैध गुमटी हटाई गई। कुल 5 टू व्हीलर एवं एक कार जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सीमा मौर्य एवं जोनल अधिकारी सुनील जादौन एवं रिमूवल की टीम द्वारा होमगार्ड के बल के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया एवं 8 हजार 500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई।