कर्तव्य पथ” दिल्ली में इन्दौर की आशा कार्यकर्ता

इन्दौर । इन्दौर जिले के सांवेर विकासखंड के ग्राम मांगलिया अरण्य की आशा कार्यकर्ता श्रीमती संगीता दीपक चांदना का चयन गणतंत्र दिवस 2025 पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है, उन्हें यह सम्मान अपने ग्राम में उत्कृट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर दिया गया है। इन्दौर जिले से चयनित होने वाली वे एक मात्र आशा कार्यकर्ता हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने बताया कि सांवेर की आशा कार्यकर्ता संगीता दीपक चांदना का चयन 07 मेजर गतिविधियों में पूरे मध्यप्रदेश में से चुनी गई 50 आशाओं में इनका भी नाम है, जिसमें गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन, गर्भवती की जांचे, संस्थागत प्रसव, एनिमिक महिलाओं का फॉलोअप, माँ व शिशु की गृह आधारित देखभाल, एस.एन.सी.यू. और कम वजन के शिशु का फॉलोअप, शिशु का 02 वर्षों तक सम्पूर्ण टीकाकरण गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन्दौर, समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सांवेर ने उन्हें बधाई दी है।