इन्दौर | विगत दस वर्ष से फरवरी के पहले रविवार को एआईएम द्वारा इन्दौर में फिटनेस उत्सव मनाते कोल इंडिया इंदौर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। एकेडमी ऑफ़ इंदौर मैराथनर्स (एआइएम) ने अपने कोल इंडिया इंदौर मैराथन के ग्याहरवे एडिशन की तैयारी पूरी कर ली है। जिसके चलते इस बार रविवार 2 फरवरी 2025 को इन्दौर में स्वास्थ्य का कुंभ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। शहर के अलग अलग हिस्सों से शुरू होने वाली यह मैराथन नेहरू स्टेडियम आकर खत्म होगी। कोल इंडिया इंदौर की इस बार की यह मैराथन महिलाओं के नाम होगी, जिसकी थीम रन फॉर हर होगी जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए और महिलाओं को जागरूक करना है। एकेडमी के संरक्षक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार, इंदौर शहर स्वच्छता के साथ साथ फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का मार्गदर्शन कर रहा है। कोल इंडिया इंदौर मैराथन जैसे आयोजन शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस साल रन फॉर हर थीम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण का जो संदेश दिया जा रहा है, वह सराहनीय है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य के कुंभ में अपनी भागीदारी दर्ज करें। एकेडमी अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि, यह बेहद ही हर्ष का विषय है कि हम इंदौर मैराथन लेकर एक बार फिर हाजिर हैं, हमारा एकमात्र लक्ष्य इंदौर को फिटनेस की राजधानी बनाना है। रविवार 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली यह मैराथन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है। संयोगवश इस बार 02 फरवरी को ही बसंत पंचमी का शुभ अवसर है जहाँ हम मां सरस्वती की आराधना करते हैं, जो शिक्षा और ज्ञान की देवी हैं, इससे बेहतर मौका शायद ही कोई हो सकता है। उन्होंने बताया कि रन फॉर हर थीम का उद्देश्य महिला रंनर्स के लिए एक स्वागत योग्य और सहायक वातावरण बनाना है। महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए हमनें पंजीकरण में विशेष छूट दी है।