मां कालिका धाम में तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन

:: अहिरखेड़ी में मां कालिका की निकली भव्य शोभायात्रा, हजारों भक्त बने यात्रा के साक्षी ::
इन्दौर । मां कालिका धाम भक्त मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर मां कालिका की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों भक्त साक्षी बने। यात्रा के मार्ग में 50 से अधिक मंचों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। शोभायात्रा के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने के संकल्प के साथ ही आमजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
मां कालिका धाम भक्त मंडल एवं स्थापना दिवस समारोह आयोजक पूर्व सरपंच फूलचंद योगी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन सुबह के सत्र में यजमान परिवार ने विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य व निर्देशन में हवकुंड में आहुतियां समर्पित की। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे मां कालिका की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त व श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह मां की पालकी की भक्तों द्वारा अगवानी की गई तो वहीं मंच से पुष्पवर्षा कर भक्तों व शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुष, युवा व बच्चे भी शामिल हुए। पंडित विष्णु शर्मा ( शास्त्री) में बताया कि मंदिर परिसर में प्रारंभ शोभायात्रा अहिरखेड़ी व विदुर नगर में निकाली गई। यात्रा में बैंड़-बाजों की स्वरलहरियों पर श्रद्धालु झूमते रहे तो वहीं दुसरी ओर पालकी में विराजमान मां कालिका ने भक्तों को दर्शन दिए। भगवान शिव, राधा-कृष्ण की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से सभी भक्तो का मन मोह लिया। विभिन्न मार्गो से निकली शोभायात्रा माँ कालिका धाम परिसर पहुंची जहाँ प्रसादी वितरण के पश्चात इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ।