प्रदेश में अंधेरनगरी का राज और मुखिया मौन है: जीतू पटवारी

स्वास्थ्य सेवाओं में विफल भाजपा राज में शिशु मृत्यु दर में हो रहा इजाफा: जीतू पटवारी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के महानगर और औद्योगिक नगरी इंदौर में थर्ड डिग्री की सिक्योरिटी होने के बावजूद इंदौर में गुंडागर्दी का आलम यह है कि वहां गुंडे सरेराह पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने का अमानवीय और आपराधिक कृत्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री के रूप में महानगर से सीधा संपर्क और संवाद करने वाले मोहन यादव के राज में कानून-व्यवस्था की यही हकीकत है। प्रदेश में अंधेरनगरी का राज चल रहा है और उसका मुखिया मौन है।
श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जो गृह मंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं, उनकी कार्यप्रणाली से पूरा पुलिस महकमा गुंडा-मबालियों के आतंक का शिकार हो रहा है। गृहमंत्री की कार्यप्रणाली की तुलना की जाये तो प्रदेश की जनता उन्हेें माईनस 100 नंबर देगी। प्रदेश में लगातार पुलिस को पीटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इंदौर में गुंडों द्वारा की गई पुलिस की पिटाई की घटना पूरी सरकार के माथे पर कलंक हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं। जब मुख्यमंत्री के क्षेत्र का यह आलम है तो प्रदेश की स्थिति का महज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुये प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज पर शिकंजा कसने और दोषियों पर सख्ती बरतने प्रदेश के मुखिया से आग्रह करते हुये चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश में इसी तरह गुंडाराज चलता रहा तो प्रदेश के जनमानस का कानून और लोकतंत्र से विश्वास समाप्त हो जायेगा, जिसका खामियाजा पूरी भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री पटवारी ने लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये कहा कि लोकायुक्त अपनी लाज लुटा चुका है। जहां एक और वल्लभ भवन से नीचे तक भ्रष्टाचार का जो जाल बिछा हैं और भ्रष्टाचार में तपकर सोना बन चुकी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा अपेक्स बैंक में भर्ती मामले पर रोक लगाने से स्पष्ट है कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में विफल भाजपा राज में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हैं, जिससे नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है।
श्री पटवारी ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर फिजूल खर्ची कर रही है। प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर समिट में कोई भी सकारात्मक प्रयास दिखाई नहीं दे रहे है। भाजपा की 20 साल की सरकार में दर्जनों इन्वेस्टर समिट हुईं, प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना है कि कोई उद्योगपति मप्र में निवेश करने को तैयार नहीं है, क्योंकि उन्हें मप्र पर विश्वास नहीं है। समिट के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापनों में सरकार का खजाना खाली किया जाता है, जिसकी भरपाई जनता से की जाती है।
श्री पटवारी रायसेन प्रवास के दौरान अचानक अब्दुल्लागंज थाने पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किये जाने पर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें हिदायत दी कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिना बजह परेशान न किया जाये। वहीं एक बुजुर्ग ने श्री पटवारी से जमीन मामले को लेकर तहसीलदार द्वारा परेशान किये जाने संबंधी समस्या के निराकरण की गुहार लगाई। जिस पर श्री पटवारी ने मौके पर ही तत्काल तहसीलदार को फोन करते हुये दो दिन में नामांतरण आदेश जारी करने की हिदायत दी।
श्री पटवारी आज रायसेन जिले गडरवास में कांग्रेस नेता देवेन्द्र पटेले, बरेली में ठाकुर महेन्द्र सिंह के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुये। उन्होंने छिंद पहुंचकर सिद्ध हनुमान जी महाराज के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि की कामना की।