सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन आदि भी कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की विशेष उपस्थिति संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्या सागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा में सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर विधानसभा परिसर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया और आचार्य विद्या सागर जी महाराज के जीवन एवं कृतत्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया। सभा के आयोजनकर्ताओं द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया।