इन्दौर की हरप्रीत गिल बाजपेयी भारतीय महिला टेनिस टीम में शामिल

इन्दौर अखिल भारतीय टेनिस संघ द्वारा शहर की टेनिस खिलाड़ी हरप्रीत गिल बाजपेयी का बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारतीय सीनियर महिला टेनिस टीम के लिए चयन किया गया है। हरप्रीत तुर्की में आगामी 9 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर एवं वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप में भारतीय टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय सीनियर महिला टीम इस प्रकार रहेगी- हरप्रीत गिल बाजपेयी, अक्षीथा वासवाराजु, निकुंज कमल, तुलसी मेहता। अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, अनिल महाजन एवं समस्त पदाधिकारियों ने हरप्रीत गिल बाजपेयी का भारतीय सीनियर महिला टेनिस टीम में चयन होने पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं।