इन्दौर | दस दिन पहले हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा ने इलाज़ के दौरान दम तोड दिया। मूलतः खरगोन की रहने वाली यह छात्रा इन्दौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की थी। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार 3 फरवरी की रात श्रुति चौहान और उसकी सहेली रेनु को पवन पुरी पालदा रोड़ पर सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी ये दोनों मेडिकल पर दवाई लेने जा रही थी। टक्कर में श्रुति को सिर में तथा रेणु के हाथ और पैर में चोट लगी। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन निजी अस्पताल का खर्च नहीं उठाने के चलते परिवार श्रुति को एमवाय ले आया था जहां हां मंगलवार रात को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार श्रुति परिवार की इकलौती बेटी थी और उसके पिता को उससे काफी उम्मीदे थी उसे पढ़ाकर वे बड़ा अफसर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन भी गांव में गिरवी रख दी थी। ताकि इंदौर में श्रुति की पढाई अच्छे से हो सके। श्रुति ने खरगोन से बीई किया था और विगत दो वर्षों से इन्दौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने मामले में पहले ही बाइक सवार को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली थी।