कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, इंडियाज गॉट लेटेंट शो बंद करने की मांग, महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने को कहा

इन्दौर | यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो प्रसारित किया जाता है। इसमें अश्लील और फूहड़ संवाद होते हैं। इस स्तरहीन शो को बंद किया जाना चाहिए। इस प्रकार के यूट्यूबर समाज में बीमारी के रूप में फैल रहे हैं उक्त आरोपों के साथ इन्दौर के एड्वोकेट अमन मालवीय ने
स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने के लिए तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में एड्वोकेट मालवीय ने कॉमेडियन समय रैना सहित रणवी अल्लाहवादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा सहित सामाजिक विकार फैलाने वाले सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि समय रैना के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फॉलोअर हैं। इनमें बच्चे भी हैं। वे ऐसे शो देखते हैं तो उनके दिमाग पर गलत असर पड़ता है। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। ऐसे कार्यक्रमों के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं। कई बार बच्चे इन्हें परिवार के बीच भी देख लेते हैं।
बता दें कि मामले में तीनों कॉमेडियन और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत के बाद मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया। एक एफआईआर असम में भी दर्ज कराई गई है। वहीं एनसीडब्ल्यू ने अपमानजनक टिप्पणियों पर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है। इसकी सुनवाई 17 फरवरी को होनी है। उधर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने को कहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भी सख्त कदम उठाया है. AICWA ने इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है. कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने भी समय रैना, बलराज घाई सहित इंडिया गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी में शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।