वीआईपी रोड पर चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

इंदौर के कारोबारी ड्रायवर के साथ थे कार में मौजूद
भोपाल । राजधानी के वीआईपी रोड पर सोमवार शाम करीब 6 बजे उसे समय सनसनी फैल गई, जब यहां से गुजर रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की पुलिस ने नगर निगम के सीवेज टैंकर के कर्मचारियों की मदद से पानी डालकर आग को समय रहतेबुझा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक इंदौर के एक कारोबादी लग्जरी कार में ड्रायवर के साथ इंदौर जाने के लिये वीआईपी रोड से रेत घाट से लालघाटी की और जा रहे थे। कोहेफिजा चौराहे से थोड़ा आगे जाने पर अचानक ही चलती कार के इंजन में आग लग गई। अगले हिस्से में लगी आग देखते ही कार चालक ने फौरन कार को सड़क किनारे किया और उसमें सवार कारोबारी और चालक दोनों उतरकर बाहर निकल आए। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते यहॉ तैनात पुलिसकर्मी फौरन मौके पर पहुंचे। पुलिस से मिली सूचना पर फौरन ही नगर निगम के कर्मचारियों फौरन ही सीवेज टैंकर लेकर मौके पर पहुचें और पानी डालकर जल्द ही कार में लगी आग को बुझा दिया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना पूरी गाड़ी ही आग की आपकी चपेट में जाकर जल जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है।