:: कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किया ध्वजा पूजन ::
:: मंदिर पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा-सुबह से लगी भक्तों की कतारें ::
इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर स्थित महाकालेश्वर भोलेनाथ के मंदिर पर परंपरागत शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को सुबह मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पूजन-अभिषेक के साथ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने भक्त मंडल की ओर से महाकाल मंदिर में 100 क्विंटल साबुदाना की खिचड़ी का भोग लगाकर भक्तों में वितरण का शुभारंभ भी किया।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं अमित अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों ने पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर पं. मोहन भट्ट, पं. जयदेव भट्ट एवं अन्य विद्वान भी मौजूद थे। इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया।
:: सुबह से लगी भक्तों की कतारें ::
विभिन्न किस्म के पुष्पों एवं अन्य गहनों से खजराना स्थित महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थ अल सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। महाकाल की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था होने से भक्तों को ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करना पड़ी। भक्त मंडल के 50 सदस्यों ने दिनभर प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर कैलाश तिवारी, गोकुल पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, नेमीचंद पाटीदार ने भी सहयोग किया। मंदिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला एवं गौरी शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में मंदिर आने वह दर्शन की व्यवस्था पूरे समय संभाले हुए थे।