:: दुपहिया वाहन चालकों के लिए खजूरी बाजार और यशवंतगंज में स्थित है अत्याधुनिक झूला पार्किंग ::
:: नन्दलालपुरा फ्रुट मार्केट पार्किंग में बड़ी संख्या में रोजाना पार्क होते है चार पहिया वाहन ::
इन्दौर । शहर में एक ओर जहां कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार यातायात सुधार मुहिम चलाकर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी और स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक झूला पार्किंगों को संचालित कर रहा है। फलत: वाहन चालकों को अपने वाहनों को पार्क करने में असुविधा नहीं हो रही है। स्मार्ट सिटी मिशन के सी.ई.ओ. दिव्यांक सिंह ने बताया है कि वर्तमान में शहर में स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के तीन पार्किंग एमजी रोड़ स्थित यशवंतगंज(मल्हारगंज) और खजूरी बाजार में कार्यरत है, जबकि तीसरा पार्किंग नन्दलालपुरा फ्रूट मार्केट में संचालित है।
खजूरी बाजार स्थित झूला (इलेक्ट्रॉनिक मशीन) पार्किंगसितम्बर 2023 में 7 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस यह पार्किंग केवल दुपहिया वाहनों के लिए है। इस पार्किंग में 5 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें है, जिसकी क्षमता 450 दुपहिया वाहनों की है। सुबह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक इस झूला पार्किंग में वाहन चालकों का आना-जाना लगा रहता है। यह पार्किंग रोजाना 15 घंटे खुला रहता है।
पार्किंग के प्रबंधन से जुड़े मोनू ने बताया कि इस पार्किंग में रोजाना 250 से 300 वाहन पार्क होते है। पार्किंग में अधिकांश दुपहिया वाहन सराफा बाजार के बंगाली कारीगर और खजूरी बाजार क्षेत्र के हैं, जो इस क्षेत्र में कार्य करते है। ये अपने दुपहिया वाहन मात्र 300 रुपये मासिक शुल्क देकर पार्क करते है, जिसमें वाहन चालक दिन भर में अपने वाहन को कितनी भी बार पार्क कर सकता है, इसके लिए उसे अलग से कोई भी अतिरिक्त धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है। केवल एक बार मासिक पार्किंग शुल्क जमाकर दुपहिया वाहन चालक निश्चिंत हो जाता है। इस पार्किंग में धूप और बारिश से वाहन का बचाव ही नहीं होता वरन वाहन के चोरी जाने का अंदेशा भी नहीं रहता है। वाहन सुरक्षा की दृष्टि से भी यह पार्किंग बड़ा उपयोगी और मुफीद है। पार्किंग में वाहनों चालकों के लिए पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं है। इस पार्किंग में कुल 5 व्यक्तियों का स्टाफ है, जो दुपहिया वाहनों के रख-रखाव के साथ उसकी देखरेख भी करते हैं। सराफा बाजार में काम करने वाले कर्मचारी राजू ने बताया कि वे अपना वाहन इसी पार्किंग में रखते हैं। अभी तक मेरे वाहन में किसी भी प्रकार की टूट-फूट नहीं हुई और 300 रुपये वाहन शुल्क भी अधिक नहीं है।
इसी पार्किंग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन का एक और झूला (इलेक्ट्रॉनिक मशीन) पार्किंग है, जो यशवंतगंज (मल्हारगंज क्षेत्र) में स्थित है। यह पार्किंग भी केवल दुपहिया वाहनों के लिए है, जिसकी क्षमता 240 दुपहिया वाहन है। यहां पर पॉंच मंजिला इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगी हुई है। इस पार्किंग के ग्राहक अधिकांश क्लॉथ मार्केट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी है। यहां भी मात्र 300 रुपये मासिक प्रति वाहन शुल्क है। यह पार्किंग सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है। वाहन चालकों के लिए यहां भी पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं है। वाहन चालक मुकेश ने बताया कि जब से यह पार्किंग शुरू हुआ तब से आज तक मैं अपना दुपहिया वाहन इसी पार्किंग में रखकर निश्चिंत हो जाता हूँ। यहां न वाहन चोरी का डर और न ही टूटने-फूटने की आशंका, बरसात के मौसम में भी वाहन सुरक्षित रहता है। केवल 300 रुपये शुल्क देकर पूरे माह झूला पार्किंग में दिन भर में कितनी भी बार अपने दुपहिया वाहन को पार्क कर सकते हों।
नन्दलालपुरा फ्रूट मार्केट स्थित वाहन पार्किंग का संचालन राजावत ब्रदर्स की ओर से किया जा रहा है। यह पार्किंग बेसमेंट में है और इसके ऊपर एक बड़ा-सा उद्यान है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस पार्किंग में दुपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग की उत्तम व्यवस्था है। पार्किंग के सुपरवाईजर कमल रायकवार ने बताया कि इस वाहन पार्किंग की क्षमता 400 चार पहिया वाहनों की है और इतने ही दुपहिया वाहनों की क्षमता है। यह पार्किंग काफी बड़ा और चौड़ा है। यहां वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। इस पार्किंग को शुरू हुए मात्र पाँच महिने ही हुए है, इसके बावजूद यहाँ रोजाना 150 चार पहिया वाहन और करीब 50 दुपहिया वाहन पार्किंग के लिए आते है। यह पार्किंग सुबह 8 बजे से रात्रि 12.30 बजे तक खुला रहता है। इस पार्किंग पर दुपहिया वाहनों से 4 घंटे का पार्किंग शुल्क मात्र 10 रुपये तथा इतनी ही अवधि के चार पहिया वाहनों से 30 रुपये शुल्क लिया जाता है। यदि कोई वाहन चालक चार पहिया वाहन अधिक समय के लिए रखना चाहता है तो पार्किंग शुल्क की राशि बढ़ जाती है, 10 रुपये प्रति घंटे की दर से बढ़ाया जाता है। वैसे यहां दिन भर का वाहन पार्किंग शुल्क मात्र 50 रुपये है। यह पार्किंग सुबह 9 बजे से लेकर रात्री 10.30 बजे तक खुला रहता है।
वाहन चालक विशाल अग्रवाल बताते है कि इस पार्किंग में वाहन पूरी तरह सुरक्षित रहते है। किसी भी प्रकार की टूट-फूट और चोरी जाने का डर भी नहीं रहता है। इन्दौर में जो पर्यटक दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश से घूमने एवं धार्मिक यात्रा पर आते हैं, वे अपने चार पहिया वाहन को इसी पार्किंग में पार्क के लिए रखते है।