सोने के भाव 85,500 रुपए के करीब, चांदी लगभग 95,900 रुपए
नई दिल्ली । सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव नरम पड़ गए। मंगलवार को सोने के वायदा भाव 85,500 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 15 रुपये की तेजी के साथ 85,399 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 97 रुपये की तेजी के साथ 85,481 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 85,534 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,399 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी साल 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एससीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 38 रुपये की तेजी के साथ 96,093 रुपये पर खुला। इस समय यह 123 रुपये की गिरावट के साथ 95,932 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,093 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,924 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,904.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,901.10 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 0.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,900.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.26 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 32.31 डॉलर था। इस समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।