‎शेयर बाजार की ‎गिरावट के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 22,000 के करीब
मुंबई । वैश्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की अपनी योजना को फिर से दोहराया है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 72,817 पर खुला। खुलते ही यह 72,633 अंक तक फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 192.67 अंक की गिरावट लेकर 72,893.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी कारोबार खुलते ही 22 हजार के नीचे फिसल गया। इसके बाद यह 55.35 अंक की गिरावट लेकर 22,063.95 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। सोमवार को एफआईआई ने भारत में 4,788.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं जबकि डीआईआई ने 8,790.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिका के ज्यादा शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए। प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक में एसएंडपी 500 में 1.76 प्रतिशत की गिरावट, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.48 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक कंपोजिट में 2.64 प्रतिशत की गिरावट आई, जो एनवीडिया के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के कारण गिरा।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंगलवार से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले से आज शेयर बाजार की धारणा प्रभावित होने की संभावना है। जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर तुरंत प्रभाव से “जवाबी” टैरिफ लगाने की घोषणा की है।