इन्दौर | पारंपरिक फागणियां पोशाक पहन क्षत्राणी संगम क्लब की सदस्याओं ने पारंपरिक त्योहार होली के उपलक्ष्य में फाग भजनों के साथ फूलों से होली खेलते फाग उत्सव सीजन-4 का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जल बचाने, हरियाली बढ़ाने और लकड़ी की जगह कंडे की होली जलाने का संकल्प भी लिया। आयोजक ऊर्मी चौहान, लक्ष्मी चौहान, अंकिता हाड़ा, प्रिया सिंह, किरण राठौड़, सपना बुंदेला सहित क्लब की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। सभी सदस्य महिलाओं ने कहा कि रंग-बिरंगे फूल, झूले और हरियाली ने फाग उत्सव का आनंद दोगुना कर दिया।