शासकीय नर्सरियों में सब्जी के पौधे तैयार कर कृषकों को बिक्री हेतु उपलब्ध कराएं –

:: मंत्री कुशवाह ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक ::
खंडवा/इन्दौर । मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधीनस्थ विभागों के अधिकारियों से बैठक में चर्चा करते हुए प्रगति की जानकारी ली गई। मंत्री सिंह द्वारा दिव्यांग एवं वृध्दजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित, उनको उपलब्ध करायी जा रही सामग्री एवं पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि पेंशनधारियों की के.वाय.सी. शत-प्रतिशत करायी जाए, जिससे उनको पेंशन मिलने में परेशानी न हो। इसके अलावा मंत्री सिंह द्वारा कन्या विवाह योजना अंतर्गत हुए विवाह एवं उनको वितरित की गई सामग्री की जानकारी, नर्सरियों में लगाए गए पौधे तथा उसमें दी जाने वाली खाद-पानी के सम्बन्ध में चर्चा की।
मंत्री सिंह द्वारा शुक्रवार को शासकीय उद्यान रोपणी बोरगांव खुर्द, खण्डवा का भी भ्रमण किया गया। नर्सरियों के स्टाफ तथा वर्ष में चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य चल रहे हैं, उन्हें इसी सत्र में पूरा किया जाए तथा कार्य को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो शासकीय नर्सरी शहर के पास स्थित हैं, उसमें सब्जी के पौध तैयार कर कृषकों को बिक्री हेतु उपलब्ध करायें। साथ ही सभी शासकीय नर्सरियों पर निंदाई-गुड़ाई एवं साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए। विभाग द्वारा प्रदाय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए। कृषकों को प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु लखनऊ, मलिहाबाद (उ.प्र.) एवं राजस्थान राज्य में भेजा जाए। बैठक में खण्डवा विधायक कंचन तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, महापौर अमृता यादव एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।