इन्दौर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय अभिभाषक टूर्नामेंट में विजयी हुई महिला क्रिकेट टीम का इन्दौर बार एसोएसिशन ने सम्मान कर ट्रॉफी वितरण किया गया। समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार वर्मा ने एडवोकेट दीपमाला राजपूत, अंजू लता, किरण प्रजापत, नेहा रुहेला, शुभम जगदीश शर्मा, वीणा, तिथि रामटेके, आयुक्ता शर्मा, स्वर्णिका, ऋषिका, नेहा जैन, आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने किया।