नर्स को टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर ठगोरो ने लगाई 1.83 लाख की चपत

-रकम दोगुना करने का दिया था झांसा
भोपाल । बाग सेवनियां थाना इलाके में एक निजी हॉस्पिटल की नर्स को टेलीग्राम पर टॉस्क पूरा करने और रकम दोगुना करने का झांसा देकर सायबर ठगोरो ने 1.83 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुलिस के अनुसार जयश्री मिश्रा पुत्री गिरीश मिश्रा (28) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह सुरेन्द्र पैलेस बाग सेवनियां में रहती है, और एक निजी अस्पताल में नर्स हैं। बीती 20 फरवरी को अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें टॉस्क पूरा करने और अवार्ड में रकम डबल करने का झांसा दिया गया। आरोपी जालसाज ने नर्स को एक टेलीग्राम ग्रुप पर एड कर लिया और उस पर विभिन्न टॉस्क पूरे करने के लिए दिए। जयश्री मिश्रा ने शुरू में टॉस्क पूरे किए तो उन्हें कुछ रकम अवार्ड के रूप में दी गयी। इसके बाद बड़ा टास्क पूरा करने के नाम पर औपचारिकता पूरी करने के बहाने जयश्री मिश्रा को यूपीआई आईडी भेजकर अलग-अलग समय में एक लाख 83 हजार 752 रुपए अनजान खातों में ट्रांसफर करा लिए। रकम ट्रांसफर होते ही जालसाज़ों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर नर्स पुलिस के पास पहुंची। शिकायती आवेदन की जांच के बाद अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस यूपीआई, आईडी व बैंक खातों की जानकारी के आधार पर ठगों की जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।