स्पा सेंटर की मालकिन और मैनेजर से प्रताड़ित होकर छात्रा ने की थी खुदकुशी

-देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने के आरोप
-मृत्युपूर्व परिजनों ने बनाया था छात्रा से बातचीत का वीडियो
भोपाल । पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित कुटीर नगर में गुरुवार दोपहर इंजीनियरिंग छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी शैज उर्फ सैजान और स्पा सेंटर मालकिन काजल सिंह के खिलाफ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है, कि मृतका एक स्पा सेंटर काम में करती थी, और उसका शोषण करने वाला आरोपी शैज उर्फ सैजान भी उसी स्पा सेंटर पर मैनेजर था। मर्ग जांच में खुलासा हुआ है, कि स्पा सेंटर की मालकिन काजल और सैजान उस पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाते थे। मृतका की नानी ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले मृतका ने कहा था, कि सैजान ने उसके साथ संबंध बनाए थे, और अन्य लोगों के साथ भी संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। सैजान और काजल सिंह दोनों युवती के साथ इसके लिए मारपीट भी करते थे। मारपीट की बात मरने से पहले युवती ने भी वीडियो में कही थी। युवती की नानी के बयानों के बाद पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है, कि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी। इसके बाद प्रकरण में दुष्कर्म की धाराओं का इजाफ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार साक्षी निराला पुत्री मनोज निराला (20) ने बीते गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं थी, बाद इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी। परिवार वालो द्वारा बनाये गए छात्रा के वीडियो में भी सैजान और काजल सिंह का नाम सामने आया था। वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।