इन्दौर | श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर, अप्रमित सागर, आराध्य सागर सहज सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर संसघ का भव्य मंगल प्रवेश आज सुबह नसियां से विहार कर तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम में हुआ । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गुरुचरण भव्य की मंगल अगवानी सुमति धाम के न्यासी सपना मनीष गोधा, चिराग जैन, अतिशय जैन, विनीत जैन, रिषी जैन, एवं गांधीनगर जैन समाज, समर्पण समूह एवं गुरु भक्त परिवार के सदस्यों एवं महिला संगठन द्वारा कर गुरु देव की देशना का लाभ प्राप्त किया।