नई दिल्ली । महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद के बाद भड़की हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन संगठनों को ‘दंगाई’ करार देते हुए कहा कि इनकी जगह या तो जेल में होनी चाहिए या श्मशान में।
गौरतलब है कि नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर उपजे विवाद के बाद हिंसा भड़क गई थी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल के नेतृत्व में मंगलवार को रूट मार्च निकाला गया। पुलिस ने हिंसा की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दंगा कैसे शुरू हुआ और किन तत्वों ने इसे भड़काया। प्रशासन ने तीन किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया हुआ है।
ऐसे में सांसद पप्पू यादव ने एक बातचीत के दौरान कहा, कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद दंगाई हैं। ये संविधान विरोधी, देश विरोधी, इंसान विरोधी और मानवता विरोधी हैं। इन संगठनों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान, बाइबिल के आध्यात्मिक और उदारवादी मूल्यों के खिलाफ काम करे, उन लोगों की जगह या तो जेल में होनी चाहिए या श्मशान में। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इन संगठनों को सरकार से संरक्षण मिलता है, जबकि संविधान के खिलाफ काम करने वालों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तो यह कानून के तहत लिया गया उचित कदम है। उन्होंने कहा, जो लोग दंगे कराएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, तो सरकार निष्पक्ष रूप से काम कर रही है।