अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के फाग महोत्सव में हुए टेपा सम्मेलन सहित अनेक रंगारंग आयोजन –

इन्दौर । अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के तत्वावधान में विज्ञान नगर स्थित नवनीत गार्डन पर रंगारंग फाग महोत्सव में टेपाश्री सम्मेलन, हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन का धमाकेदार आयोजन सौल्लास संपन्न हुआ।
महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष संजय गोयनका एवं महामंत्री विष्णु गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन, ठंडाई एवं स्वल्पाहार वितरण के बाद समाजबंधुओं मुकेश बृजवासी, महेश अग्रवाल एवं प्रवेश गुप्ता को टेपाश्री की उपाधि से अलंकृत कर उन्हें विशेष वेशभूषा पहनाई गई। समाजसेवी ओमप्रकाश रेतवाले, महेश गोयल, अनिल अग्रवाल, शिव जिंदल, शांतिलाल गिरनार, तृप्ति- अरुण गोयल, राजेंद्र समाधान, अरविंद वैल्यूअर, अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल गारमेंट, गोविंद सिंघल सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि इस प्रसंग के साक्षी बने। दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रो. श्यामसुंदर पालोड़ के संचालन में मांडव से आए धीरज शर्मा, टिमरनी के मुकेश शांडिल्य, तराना के विकास लोया, उज्जैन की निशा पंडित एवं भोपाल की अपूर्वा चतुर्वेदी ने अपनी इंद्रधनुषी रचनाओं से श्रोताओं को पूरे समय गुदगुदाए रखा। अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश चायवाले, पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं आशीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्नपूर्णा क्षेत्र के समाजबंधु सपरिवार शामिल हुए। इस मौके पर अवधेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिनेश-सोनिया गर्ग, धर्मेंद्र गर्ग, प्रतीक गोयल, मनोज अग्रवाल टायर, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, रिंकू-राजेश अग्रवाल, शालिनी- दीपक मोदी आदि ने अतिथियों की अगवानी की। अंत में संयोजक पिंकेश मोदी ने आभार मानना।