मां विंध्यवासिनी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

इन्दौर | विंध्यवासिनी देवी मां के प्रकटोस्तसव के उपलक्ष्य में मां जगवंतीदेवी पारमार्थिक ट्रस्ट और मां विंध्यवासिनी ग्रुप के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. शिवनारायण पाठक के सान्निध्य में स्कीम नम्बर 114 देवास नाका निरंजनपुर रोड स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर 56 भोग लगाकर महाआरती की गई। आयोजन के दौरान मंदिर पर की गई आकर्षक पुष्प और विद्युत सज्जा अद्भुत एवं दर्शनीय थी।