आईएएस प्रवीण सिंह बने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सचिव

भोपाल । मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण सिंह अढायच को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने प्रवीण सिंह अढायच को उप सचिव स्तर पर कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति दी है। आदेश में कहा गया है कि उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवीण सिंह अढायच की यह नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी या फिर जब तक वे इस पद पर कार्यरत रहते हैं अथवा अगले आदेश जारी नहीं हो जाते, जो भी पहले हो।
इस नियुक्ति ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में प्रशासनिक बदलाव हो रहे हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान कई नीतिगत सुधार और योजनाओं पर तेजी से काम हुआ है, और अब प्रवीण सिंह अढायच की नियुक्ति से मंत्रालय की कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।