इन्दौर | शहर की अनेक सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के संस्थापक और उनके साथ सक्रियता से जुड़े वरिष्ठ कानूनविद और समाजसेवी आनंद मोहन माथुर का आज शनिवार को सुबह निधन हो गया। 97 वर्षीय माथुर लंबे समय से बीमार थे। उनकी अंतिम यात्रा 23 मार्च को सुबह 11 बजे उनके निवास रतलाम कोठी से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व माथुर ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कानूनी विशेषज्ञ के तौर पर भारत का नेतृत्व भी किया था, वे अपने कानूनी ज्ञान और अनुभव का उपयोग पीड़ितों और शोषितों के हित में करते रहे। इंदौर के प्रतिष्ठित और उदीयमान लेखकों की प्रतिनिधि संस्था प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा। इन्दौर के पूर्वी क्षेत्र में एक आडिटोरियम, कान्ह नदी पर झूला पुल सहित कई निर्माण शहर को उन्हीं की देन है। वे शहर के सांस्कृतिक और साहित्यिक संदर्भ में भी याद किए जाएंगे।