इन्दौर | राधाकृष्ण नृत्य और भजन संध्या के साथ यादव कोर कमेटी ने रंगारंग फाग महोत्सव मनाया जिसमें भजन गायिका जया होलकर ने रंगारंग फाग गीत और राधा कृष्ण के भजनों की प्रस्तुतियां दी जिनका मातृशक्तियों सहित समाजजनों ने खूब आनंद लिया। महोत्सव के सम्पन्न होने पर सवा 2 क्विटल नैवेद्य प्रसाद का वितरण किया गया। महोत्सव में अध्यक्ष गुलशन यादव, मार्गदर्शक आरडी यादव, संरक्षक नींबू लाल यादव पहलवान, रमेश यादव, चैन सिंह यादव सहित अन्य क्षेत्रीय रहवासी, यादव समाज जन, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।