मुंबई । विवादित कॉमेडी करना स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के लिए परेशानी का सबब बन गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित पैरोडी लिखने और गाने को लेकर वो कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस मामले में अब कुणाल को पुलिस ने समन भेजा है। पहले एमआईडीसी पुलिस ने कुणाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंपा गया था।
अब खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर पर समन भेजा है। चूंकि कुणाल फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं, इसलिए यह समन उनके पिता को सौंपा गया। इसके अलावा, पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए भी कुणाल को समन भेजा और उन्हें पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के निर्देश दिए हैं।
कामरा ने कहा- माफी नहीं मांगूगा
इस विवाद के बीच, कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की और स्पष्ट किया कि वो माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने लिखा, कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और न ही मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इस मुद्दे के शांत होने का इंतजार करूंगा। मैंने वही कहा, जो मिस्टर अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था।
तोड़-फोड़ पर जताई नाराजगी
इसके साथ ही कामरा ने शूटिंग वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, कि एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है। यह सभी तरह के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई दूसरा स्थान) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। किसी राजनीतिक दल को इस पर नियंत्रण करने का अधिकार नहीं है कि मैं क्या कहूं या करूं।
फिलहाल कुणाल कामरा का यह मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।