अभिनेता प्रशांत बजाज, ही सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। इस बारे में और जानकारी साझा करते हुए प्रशांत कहते हैं, “मैंने निर्देशक गोपीचंद मलिनिनी से अपने दोस्त जय प्रकाश के जरिए मुलाकात की थी। हमारी फिल्म में एक रोल को लेकर बातचीत हुई। और कुछ समय बाद गोपीचंद सर ने मुझे बताया कि उन्हें लगता है कि मैं ‘जाट’ में एक रोल के लिए उपयुक्त हूं।”प्रशांत बताते हैं “इस फिल्म में मेरा लुक बिल्कुल अलग और अगले स्तर का है। इस लुक में आने में मुझे दो घंटे लगते हैं। यह शानदार गोपी सर की एक बेहतरीन पहल है। मैं इतना ही कह सकता हूँ कि यह किरदार पागलपन की हद तक खतरनाक और बेहद बर्बर है, और मैं हमेशा से कुछ ऐसा ही करना चाहता था।”