13 हजार की रिश्वत लेते बीआरसी धराया, स्कूल की मान्यता बढ़ाने के लिए ले रहा था रिश्वत

इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने एक ट्रैप कार्रवाई करते स्कूल की मान्यता बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग करने वाले शिक्षा विभाग के बीआरसी13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त टीम ने स्कूल संचालक की शिकायत सत्यापन के बाद बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) के खिलाफ योजना बना इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया था। मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त एसपी डॉ. राजेश सहाय को आशुतोष सैनी ने शिकायत दर्ज कराते बताया था कि उनके द्वारा तिलक नगर में रामकृष्ण परमहंस स्कूल का संचालन किया जाता है। उन्होंने अपने स्कूल की मान्यता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग में आवेदन दिया था। इसे लेकर बीआरसी माताप्रसाद गौड (इंदौर अर्बन-2) निवासी अरिहंत नगर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के पश्चात लोकायुक्त ने बीआरसी को रंगेहाथों पकड़ने के लिए एक टीम बनाई जब बीआरसी माताप्रसाद गौड ने आशुतोष सैनी को रुपए लेकर बुलाया तो उन्होंने जैसे ही तय योजनानुसार 13 हजार रुपए गौड को दिए वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने बीआरसी माता प्रसाद गौड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।