सीकर । हारे का सहारा बाबा श्याम का पावन सिंजारा पर्व इस वर्ष 30 मार्च को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में विशेष सेवा, पूजा और भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 30 मार्च को दिन में 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे, जिससे श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालुसिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी दी है कि 29 मार्च की रात 10 बजे से लेकर 30 मार्च की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक अनुष्ठान होगा। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि लखदातार के श्रृंगार और पूजा में कोई बाधा न हो, इसलिए इस अवधि में आम दर्शन स्थगित रहेंगे। इसे लेकर श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा योजना इस प्रकार बनाएं कि दर्शन बंद अवधि में असुविधा या लंबा इंतजार न करना पड़े। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से मंदिर के नियमों और निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि खाटू श्याम मंदिर में अमावस्या, दीपावली, होली, वार्षिक मेले और अन्य विशेष पर्वों पर विशेष सेवा-पूजा आयोजित की जाती है। ऐसे अवसरों पर मंदिर में लगभग 20 घंटे तक दर्शन बंद रखे जाते हैं, ताकि बाबा श्याम की सेवा-पूजा निर्विघ्न संपन्न हो सके।