इन्दौर में महाबली पराक्रमी दंगल 5 अप्रैल को –

:: छोटा नेहरू स्टेडियम में होगा कुश्ती का महामुकाबला ; इन्दौर सहित अन्य राज्यों के पहलवान दिखाएंगे दांव-पेच ::
:: दंगल में रेसलिंग के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली भी शामिल होंगे ::
:: शहर की अनेक व्यायाम शालाओं के उस्ताद, खलिफाओं व पहलवानों को दिया न्यौता ::

इन्दौर । केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सांईलीन स्व. सुरेंद्र पाठक की स्मृति में देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में रविवार 5 अप्रैल को महाबली पराक्रमी दंगलद का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नेहरू स्टेडियम स्थित छोटा नेहरू स्टेडियम में शाम 4 बजे से आयोजित होने वाले इस दंगल में शहर की अनेक व्यायाम शालाओं के उस्ताद, खलिफा व पहलवानों को इस दंगल में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
दंगल आयोजक अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि औद्योगिक राजधानी इन्दौर में जहां व्यापार-व्यवसाय फल-फूल रहे हैं तो वहीं कुश्ती कला लुप्त होती जा रही हैं। कुश्ती कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय साईं सेवा समिति ने छोटे नेहरू स्टेडियम पर भव्य दंगल आयोजित किया है। इस दंगल में रेसलिंग के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली भी शामिल होंगे। दंगल के दौरान खली सभी पहलवानो को कुश्ती कला के गुर भी बताएंगे व सिखायेंगे। छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस दंगल की विशेषता यह है कि इसमें पुरूष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों की कुश्ती भी देखने को मिलेगी। दंगल में महाराष्ट्र, हरियाणा, हरदा, मालेगांव, खंडवा, सिहौर, देपालपुर, पंजाब, महू, देवास सहित अन्य राज्यों के पहलवान दांव-पेच दिखाएंगे। वहीं महिला पहलवानों में माधुरी पटेल (खंडवा), आराधना गौड़ (देपालपुर), मान्यता बोरासी (बिन्दा गुरू व्यायाम शाला), प्रियांशी कौशल (महू), अनुष्का बौरासी (बिन्दा गुरू व्यायाम शाला), अनिशा नायक की कुश्ती भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। महाबली पराक्रमी दंगल में मानसिंह यादव, समीर जोशी, प्रदीप यादव, तेजपाल (टिन्ना भैय्या), दिनेश बोरासी, विजय बिसेन, राजू बोरसी (खलीफा), गोपाल बोरसी, रवि वर्मा, सुरेंद्र पहलवान, संजय दुबे, प्रवीण साहू सहित अन्य को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
:: एरीना की मिट्टी को छाछ, तेल व नींबू रस से करेंगे मुलायम ::
दंगल आयोजक अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि दंगल की रूपरेखा तैयार करने के लिए उस्ताद, खलिफाओं व पहलवानों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। दंगल के पूर्व एरीना की मिट्टी को छाछ, तेल व नींबू रस डालकर मुलायम किया जाएगा। जिससे कुश्ती के दौरान पहलवानों को असुविधा न हो। दंगल के इस महामुकाबले को देखने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोग भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।