:: दंगल का वैभव लौटा… उस्तादों, खलीफाओं, पहलवानों के साथ युवा वर्ग भी पहुंचा छोटा नेहरू स्टेडियम ::
:: हजारों की संख्या में उपस्थित कुश्ती प्रेमियों ने देखे पहलवानों के दांव-पेंच ::
:: द ग्रेट खली पहुंचे दंगल में ; पहलवानों का किया उत्साहवर्धन ::
इन्दौर । शनिवार की शाम छोटा नेहरू स्टेडियम का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला… हजारों की संख्या में दंगल देखने पहुंचे कुश्ती प्रेमियों ने पहलवानों के दांव-पेंचों को देखकर दांतो तले अंगुलियां दबा ली… उन्होंने न केवल इस दंगल को निहारा बल्कि अपने मोबाईल में भी हर क्षण के नजारों को वीडियो और फोटो के रूप में कैद कर लिया…दंगल में अतिथियों के रूप में शामिल व्यायामशालाओं के उस्तादों और खलीफाओं ने न सिर्फ आयोजन की प्रशंसा की बल्कि उनके पहलवानों के द्वारा लगाए गए हर दांव को देखकर वो भी बोल उठे कि दंगल का पुराना वैभव फिर लौट आया हैं… आज इन पहलवानों का कुश्ती के प्रति समर्पण देख मन प्रफुल्लित हो उठा। दंगल के दौरान ऐसे भी कई क्षण आए जिसे देख हर कोई अचरज में पड़ गया। छोटा नेहरू स्टेडियम में जहां एरीना में पहलवान कुश्ती लड़ रहे थे तो वही गोल घेरे की दर्शक दीर्घा में बैठे कुश्ती प्रेमी पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। पहलवानों की कुश्ती के दृश्यों को बड़ी सी स्क्रीन पर दिखाया गया। पुरुष पहलवानों के साथ ही दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती भी खूब चर्चा का विषय बनी रही।
दंगल आयोजक गौतम पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि साईं भक्तों के ग्रन्थ साईं सदचरित्र के अध्याय नंबर 6 में कुश्ती कला का उल्लेख किया गया हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लोकमाता देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में इस महादंगल का आयोजन किया गया हैं। इस दंगल की यह विशेषता रही कि इसमें सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने शिरकत की… कुश्ती को निहारने युवाओं के साथ-साथ साईं प्रभातफैरी आयोजक परिवार के साथ शामिल हुए तो वहीं बड़ी संख्या में मातृशक्तियों में भी इस दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाम 7 बजे शुरू हुआ दंगल मध्यरात्रि तक चलता रहा। इस दौरान विजयी पहलवानो पर मंच से उपहार की घोषणा के साथ ही मुख्य अतिथियों ने उनका सम्मान भी किया। दंगल आयोजक गौतम पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि दंगल में विजय शिंदे (महाराष्ट्र), मोहित पहलवान (हरियाणा), रेहान गामा पहलवान (इन्दौर), अमल पहलवान (हरियाणा), यश पाल (इन्दौर), महापौर केसरी (तीन बार विजेता), नीलेश महाजन (महाराष्ट्र) की कुश्ती रोमांचक रही। दंगल के दौरान डब्लयूडब्ल्यूई के जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली भी पहुंचे उन्होंने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्होंने कुश्ती कला के गुर भी बताए। दंगल के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गोलू शुक्ला, निरंजसिंह चौहान, सुदर्शन गुप्ता, मोहन सेंगर, रवि वर्मा, प्रदीप यादव, समीर जोशी, लक्की वर्मा सहित अनेक कुश्ती प्रेमी मौजूद थे।
:: पहलवानों के बीच कुश्ती का महामुकाबला ::
छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस दंगल की विशेषता यह रही कि इसमें पुरुष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों की कुश्ती का आनंद भी आमजनों ने लिया। दंगल में महाराष्ट्र, हरियाणा, हरदा, मालेगांव, खंडवा, सीहोर, देपालपुर, पंजाब, महू, देवास सहित अन्य राज्यों के पहलवान आए थे। वहीं महिला पहलवानों में माधुरी पटेल (खंडवा), आराधना गौड़ (देपालपुर), मान्यता बोरासी (बिन्दा गुरू व्यायाम शाला), प्रियांशी कौशल (महू), अनुष्का बौरासी (बिन्दा गुरू व्यायाम शाला), अनिशा नायक की कुश्ती भी दर्शकों को देखने को मिली। महाबली पराक्रमी दंगल में मानसिंह यादव, समीर जोशी, प्रदीप यादव, तेजपाल (टिन्ना भैय्या), दिनेश बौरासी, विजय बिसेन, राजू बोरसी (खलीफा), गोपाल बोरसी, रवि वर्मा, सुरेंद्र पहलवान, संजय दुबे, प्रवीण साहू सहित कुश्ती प्रेमी देर रात तक डटे रहे।