निजी स्कूलों से कोई सांठगांठ नहीं, आज ही बढ़ी हुई फीस पर रोक लगाए – आतिशी की सीएम रेखा गुप्ता को बड़ी चुनौती

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी दिल्ली के निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले पर लगातार भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है। आप का दावा है कि बीते 10 सालों से शिक्षा माफिया पर रोक लगी हुई थी लेकिन भाजपा सरकार के आते ही ये फिर सक्रिय हो गया है और स्कूल की फीस बढ़ाकर माता-पिता को लूटने का काम कर रहा है।
आप की वरिष्ठ और सदन में नेता विपक्ष आतिशी ने मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बड़ी चुनौती दी है। उनका कहना है कि अगर भाजपा की निजी स्कूलों से कोई सांठगांठ नहीं है, तब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आज ही बढ़ी हुई स्कूल फीस पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ये मेरा रेखा को चैलेंज है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार से तीन बड़ी मांग की है।
उन्होंने कहा, दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है। माता-पिता स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूलों के गेट बंद किए गए हैं। माता-पिताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा क्योंकि जब से भाजपा की सरकार बनी है स्कूलों ने बेतहाशा फीस बढ़ाने का काम शुरु किया है। स्कूलों को खुली छूट मिल गई है। आतिशी ने बताया कि बच्चों के माता-पिता हमें कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी तरह बढ़ी हुई फीस को रुकवाइए। इसके बाद मैं सीएम रेखा गुप्ता से कहना चाहती हूं कि अगर भाजपा की इन प्राइवेट स्कूलों से सांठगांठ नहीं है, तब आप ही आज ही आदेश पारित कीजिए कि बढ़ी हुई फीस माता-पिता को नहीं देनी है और इस पर रोक लगा दीजिए।
आतिशी की भाजपा सरकार से तीन मांग उन्होंने कहा, भाजपा सरकार से हमारी तीन मांग है। पहली फीस पर रोक लगाई जाए। दूसरी, जो स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, उनका ऑडिट कराए और तीसरी मांग ये कि ऑडिट होने के बाद किसी स्कूल को फीस बढ़ाने का अधिकार दिया जाए।