.कांग्रेस का देशभर में ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन…कार्यकर्ताओं की राष्ट्रपति से ईडी की कार्रवाई रोकने की मांग
सोनिया-राहुल पर वार…सडक़ पर संग्राम
-पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेसी, पटवारी बोले-गांधी परिवार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक
-लखनऊ में बैरिकेडिंग तोड़ी, अमेठी में पुलिस से हाथापाई, अखिलेश बोले-ईडी को खत्म कर देना चाहिए
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में पार्टी ने देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया गया। वहीं मप्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ईडी से मामले की केस डायरी भी मांगी है। 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी।
भोपाल में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्ज शीट पेश किए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ पटवारी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को ज्ञापन के साथ ही पिंजरे में रखा तोता भी भेंट किया। 12 अप्रैल 2025 को जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। ईडी ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था। इससे पहले, मंगलवार को ही सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे। जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ हुई। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह धमकाने का काम कर रहे हैं। ईडी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (एजेएल) की 2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन के जरिए केवल 50 लाख रु. में कर लिया। इस कंपनी के 76 प्रतिशत शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं। इस मामले में अपराध से अर्जित आय 988 करोड़ रु. की मानी गई। साथ ही संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ रु. बताया गया है।
देशभर में झड़प
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध में सडक़ों पर उतरे। रायुपर में ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस को दबाने और कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। नेशनल हेराल्ड पैसा कमाने का जरिया नहीं था। लखनऊ में पुलिस ने पैदल मार्च रोकने के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाई। कांग्रेसी उसे तोड़ते हुए आगे बढ़े। 50 मीटर ही बढ़े थे कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से झड़प हुई। जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई। दरअसल, कार्यकर्ता पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो कांग्रेसी भडक़ गए और पुलिस से भिड़ गए। वाराणसी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता घुसकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर एडीएम सिटी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की गई, जिस पर कांग्रेसियों की एडीएम से नोकझोंक हो गई। इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी। आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- जब से राहुल गांधी गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, तब से भाजपा हिल गई है। कांग्रेस को ये जितना प्रताडि़त करेंगे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सडक़ पर उतरकर लड़ेगा।
जबलपुर में कलेक्ट्रेट घेरा
जबलपुर में विधायक लखन घनघोरिया और नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टरेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गेट कूदकर परिसर तक पहुंच गए, जहां मुश्किल से पुलिस ने उन पर काबू पाया और गिरफ्तारी की। आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी नजर आई। नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं कुछ लोग दूसरे गेट से कलेक्ट्रेट के अंदर घुसकर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
पाप पर पर्दा डालने की कोशिश: खडग़े
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली निरंकुश सरकार अपने पाप पर पर्दा डालने के लिए उनकी पार्टी को निशाना बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है और वह सरकार की नाकामियों को उजागर करती रहेगी। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी जी, आपकी निरंकुश सरकार अपने पाप पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस को निशाना बनाने पर तुली हुई है। भाजपा का आर्थिक कुप्रबंधन नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। हताशा बढ़ती जा रही है, कोई दृष्टि नहीं, कोई समाधान नहीं, केवल ध्यान भटकाना। उन्होंने दावा किया कि व्यापार घाटा तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और टैरिफ एवं व्यापार युद्ध पर कोई स्पष्टता नहीं दिख रही है तथा केवल खोखले शब्द और निरर्थक मुलाकातें हो रही हैं।
यह मोदी की बदले की राजनीति: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे लोग आक्रोशित हैं, जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई। आपने चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जबकि एक पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, एक भी संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जबकि यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है…सच्चाई यह है कि यह नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है…हम इसका सामना अदालत में करेंगे। लेकिन आप लोगों का गुस्सा, हमारे कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख सकते हैं। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेताओं और हमारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों से डरते हैं। वह कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे से डरते हैं…राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो आपसे नहीं डरते। यह एक फर्जी मामला है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों ने आपकी पोल खोल दी है…