श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में देश के कई राज्यों के लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 5 पर्यटक महाराष्ट्र और 4 कर्नाटक हैं। गुजरात के तीन और पश्चिम बंगाल के 2 टूरिस्ट हैं। इसके अलावा हरियाणा, आंध्रप्रदेश, यूपी, चंडीगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और केरल के 1-1 टूरिस्ट आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। आतंकियों की गोली से जम्मू-कश्मीर का एक व्यक्ति और नेपाल के एक नागरिक की मौत हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले की जांच में सामने आया है कि बैसरन वैली में आतंकी हमला दोपहर को किया गया। उस वक्त पर्यटक अपने परिवारों के साथ सुहाने मौसम का मजा ले रहे थे। इस हमले को छह आतंकवादियों ने अंजाम दिया जो सुरक्षाबलों की वर्दी में थे। चश्मदीदों ने बताया कि आतंकवादियों ने नाम पूछकर कुछ लोगों को गोली मारी है। आतंकी बैसरन घाटी के मैदान में 20 मिनट तक रहे। हमले के 20 मिनट बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों और घायलों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया ।
आतंकी हमले में मारे गए लोगों में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा, मंजुनाथ राव कर्नाटक, सैयद हुसैन शाह जम्मू कश्मीर, शुभम द्विवेदी उत्तर प्रदेश, संजय लेले, अतुल मोने दिलीप डिसले, संतोष जगदाले, कौस्तुभ गनबोटे, हेमंत सुहास जोशी ये सभी महाराष्ट्र से, प्रशांत सतपती ओडिशा, मनीष रंज तेलंगाना, सुशील नथयाल, मध्य प्रदेश, नीरज उधवानी उत्तराखंड, बीतन अधिकारी व समीर गुहार पश्चिम बंगाल, सुदीप न्यौपाने नेपाल, मनीष रंजन बिहार, एन रामचंद्रन केरल, दिनेश अग्रवाल चंडीगढ़, जे सचिंद्र मोली, आंध्रप्रदेश, मधुसूदन सोमस्टी, संतोष जहदा, भारत भूषण, कर्नाटक और सुमित परमार, यतेश परमार गुजरात के टूरिस्ट थे जिनकी इस आतंकी हमें में मौत हुई है।