दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा पहलगाम दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजली सभा आयोजित

इन्दौर | दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र काँसल के आव्हान पर पहलगाम की नृशंस, बर्बर घटना के विरोध में राष्ट्र भर में आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत इंदौर रीजन द्वारा रीगल स्क्वायर स्थित कीर्ति स्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि सभा के पश्चात कैंडल मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में उपस्थित सोशल ग्रुप सदस्यों ने काली पट्टी बाँधकर, देश भक्ति के ओजस्वी नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया एवं दुःख की इस घडी में संपूर्ण जैन समाज की और से राष्ट्र के प्रति एकजुटता के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इंदौर रीजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न ग्रुप्स के दम्पति सदस्यों के साथ महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश विनायका, राजकुमार पाटोदी, हंसमुख गाँधी, दिलीप पाटनी, आशीष जैन, होलासराय सोनी, सुधीर जैन, संजय जैन, ऋषभ जैन, श्रीमति नीना चौधरी, आशा सोनी, सरला सामरिया, डॉ संगीता विनायका आदि समाज जन प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। रीजन सचिव संजय पापड़ीवाल द्वारा आभार एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।