:: परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण ::
इन्दौर । राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी की अतिमहत्वपूर्णं एवं संवेदनशील नीट-2025 की परीक्षा आज 4 मई को जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और सुव्यवस्थित परीक्षा के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा की भी चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी।
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर परीक्षा के लिए प्रत्येक केन्द्र पर 49 ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रत्येक केन्द्र पर लगाए है। इसके साथ ही प्रत्येक पांच परीक्षा केन्द्र पर एक प्रशासकीय नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर स्तर का नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग ने भी सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। इसके साथ-साथ प्रत्येक पांच परीक्षा केन्द्र पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नोडल पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किया है। परीक्षा की उच्च स्तरीय समीक्षा केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इन्दौर जिले में इस परीक्षा में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। जिनके लिए 49 शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकीय कार्य के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष, तीन हजार से अधिक शासकीय कॉलेजों व स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी के साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के द्वारा एक-एक आब्जर्वर को भी नियुक्त किया है। आब्जर्वर केन्द्र पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के दिशा-निर्देश का पालन कराने के लिए परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सूक्ष्म रुप से आब्जर्वेशन करेंगे।
:: ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के लिए विशेष बसों का संचालन ::
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक दूरी के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने के लिए, परिवहन हेतु रेल्वे स्टेशन व राजबाडा से अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट ने सांवेर, गांधीनगर, सिमरोल, महू व राऊ के लिए विशेष सिटी बसें चलाने की व्यवस्था की है, इन बसों में परीक्षार्थी को निर्धारित बस किराया देना होगा।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में परीक्षा के पारदर्शी व निर्बाध संचालन की सभी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा से संबंधित अवांछनीय जानकारी सोशल मीडिया पर भेजने वालों पर भी जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से निगरानी की जा रही है।