उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। मृतकों में मुंबई की 3 महिलाएं, आंध्र प्रदेश और यूपी के बरेली की 1-1 महिला शामिल हैं। पायलट गुजरात का रहने वाला था। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुआ। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। उत्तरकाशी प्रशासन के मुताबिक, हेलिकॉप्टर 7 सीटर था। इसमें 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का था। यह बेल हेलिकॉप्टर था।