धोखेबाज पाकिस्तान कभी भी कर सकता है हमला, 7 शहरों की फ्लाइट कर दीं रद्द

नई दिल्ली । भले ही भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है लेकिन धोखेबाज पाकिस्तान कभी भी हमला कर सकता है। ऐसे में ऐहतिहात के तौर पर इंडिगो और एयर इंडिया ने 7 शहरों की फ्लाइट रद्द करने का फैसला लिया है। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ और तीन अनय शहर शामिल हैं। एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट का टू वे फ्लाट ऑपरेशन रद्द कर दिया है। ये हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में शामिल हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए पुनः खोल दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को अमृतसर जाने वाला इंडिगो का एक विमान अमृतसर में एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।
वहीं इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट कैंसल की हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, नवीनतम घटनाक्रम के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उसकी टीम सक्रियता से स्थिति पर नजर रख रही हैं।बता दें कि सोमवार को ही इन एयरपोर्ट्स पर आम लोगों के लिए सेवा शुरू की गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया था कि अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोला जा रहा है। अधमपुर, अंबाला, अवंतिपुरा, बठिंडा, बीकानेर, हिंडन, जैसलमेर, कांडला, कांगड़ा, केशोड, किणनगढ़, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर एयरपोर्ट से आम यात्रियों के लिए ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान कर दिया गया था।