इस्लामाबाद । बलूचिस्तान प्रांत के किला अब्दुल्ला जिले में रविवार शाम को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हो गए। यह धमाका गुलिस्तान इलाके के अब्दुल जब्बार मार्केट के पास हुआ। किला अब्दुल्ला के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने बताया, प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोटक सामग्री एक वाहन में रखी गई थी। बम डिस्पोजल स्क्वाड और सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। रियाज खान ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद जिले के स्वास्थ्य मुख्यालय में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जहां घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान की सुरक्षा स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। लंबे समय से जारी विद्रोह के तहत सक्रिय आतंकवादी अब पहले से अधिक घातक और सटीक हमले कर रहे हैं। विशेष रूप से प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने अब नई रणनीतियां अपनाई हैं, जिनमें सुरक्षा बलों को सीधे निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेवीज बल के रिसालदार गुलाब खान ने जानकारी दी कि धमाके के बाद आसपास मौजूद लेवीज कर्मियों और आम नागरिकों ने घायलों को बचाया और उन्हें तुरंत इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ हेडक्वार्टर चमन भेजा गया।घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और अधिकारियों ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ जंग दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा की लड़ाई है। जब तक आखिरी आतंकी का खात्मा नहीं हो जाता, यह जंग जारी रहेगी।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुलिस्तान धमाके में शामिल तत्वों को जल्द खत्म किया जाएगा। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने भी एक अलग बयान में बताया कि सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। राज्य जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव संसाधन इस्तेमाल कर रहा है।
उग्रवादियों ने किया हमला, 4 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में रणनीतिक रूप से अहम चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) मार्ग पर स्थित एक जांच चौकी पर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने शनिवार शाम जिले के नाल इलाके में जांच चौकी पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। अबतक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा किया गया है।