गुरुमुखी लिपि और सिख इतिहास के जानकारी शिविर का समापन

इन्दौर | गुरुद्वारा श्री गुरु हरराय साहब न्यू रानीबाग में बच्चों को पंजाबी और सिख इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित शिविर का समापन सम्पन्न हुआ। शिविर संयोजक रतनजीत सिंह शैरी ने बताया कि एक माह तक आयोजित इस शिविर में बच्चों को गुरुमुखी लिपि और सिख इतिहास की जानकारी दी गई। अंतिम दिन बच्चों की परीक्षा भी ली गई। शिविर में ज्ञानी गुरविंदर सिंह अमृतसर, जसपाल सिंघ छाबड़ा, कुलवंत कौर, भूपिंदर कौर, सतपाल कौर, परमिंदर कौर, हरमीत कौर आदि ने सेवाएं दी। आभार सचिव जसबीर अरोरा ने माना।