फिर मिले 3 कोरोना पाज़िटिव, अब तक 21

इन्दौर | रविवार को तीन और कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद इन्दौर में इस साल अब तक 21 कोरोना के केस दर्ज हुए हैं। जिनमें अभी 7 केस एक्टिव हैं और उन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कल जो तीन नए मरीज मिले उनमें एक इंदौर निवासी 37 वर्षीय युवक है, और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। जबकि दो अन्य में से एक देवास का है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या के अनुसार संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एहतियातन उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल भेजा गया है। हालांकि, अब तक भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संक्रमितों में कौन सा वैरिएंट है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षणों के बाद खुद ही जांच कराने पहुंचे थे। सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।