पर्यावरण जागरुकता पर पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन तथा पौधा वितरण –

इन्दौर । भारतीय डाक विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस के पूर्व इन्दौर जीपीओ प्रांगण में मंगलवार को डाक महिला संगठन, इन्दौर की अध्यक्ष तथा पोस्ट मास्टर जनरल, इन्दौर परिक्षेत्र सुश्री प्रीती अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा प्रवर अधीक्षक (डाकघर) शिवांसु कुमार प्रवर के आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पौधों का वितरण कर विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन किया।
मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा हैं एवं पर्यावरण की बिगडती स्थिति की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की हैं। प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने स्तर पर लगातार छोटे-छोटे प्रयास करना चाहिए। इसी प्रयास में डाक विभाग पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु पिक्चर पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रसारित किया गया है, इस पोस्टकार्ड पर एक तरफ पौधा लगाने का संदेश पिक्चर के माध्यम से बताया गया है एवं दूसरी तरफ पर्यावरण बचाओ-प्लास्टिक हटाओ का संदेश दर्ज है। यह पिक्चर पोस्टकार्ड इन्दौर जीपीओ के फिलाटेली शाखा में मात्र 10/- (दस रुपये) में आमजन के लिए सहज उपलब्ध है।
पिक्चर पोस्टकार्ड के माध्यम से आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु आव्हान करते हुए बताया कि डाक विभाग इन्दौर परिक्षेत्र द्वारा पूर्ण प्रयास करते हुए समस्त विभागीय बैठकों एवं कार्यक्रमों में प्लास्टिक के स्थान पर कांच की बोतल, जार का उपयोग किया जा रहा है एवं आज पौधों का वितरण पॉलिथीन के स्थान पर पेपर बैग में किया जा रहा है। इन प्रयासों से वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण दिया जा सकेगा। इस प्रकार के प्रयास भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, वर्तमान में पर्यावरण प्रदुषण का स्तर काफी अधिक हो चुका हैं। जिससे बचाव प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत आवश्यक हैं। इन्दौर को स्वच्छ सिटी के साथ साथ अब ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है इस हेतु नई आवासीय कॉलोनी में गार्डन विकसित किये जा रहे है। डाक महिला संगठन द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधे वितरित किये जाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। इसका लाभ लेते हुए आमजन उक्त पौधे प्राप्त कर उनका संरक्षण भली-भांति करे ताकि, भावी पीढ़ी को इसका लाभ मिले।
इस कार्यक्रम में डाकघर में पधारे ग्राहकों को पौधे वितरित कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, डाक महिला संगठन की समस्त सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे। शिवांसु कुमार, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इन्दौर नगर संभाग द्वारा आभार व्यक्त किया।