इन्दौर आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपातकाल को देश के लिए एक काला दिवस बताते हुए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री रणजीत हनुमान भाग के सदस्यों ने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उसे याद करते काली पट्टी बांधकर जागरूकता अभियान चलाया । भाग के मंत्री गौतम रत्नावत ने बताया कि जून 1975 में लागू हुए आपातकाल को इस साल 50 वर्ष हो रहे हैं। आपातकाल इस तर्क पर लागू किया गया था कि भारतीय राज्य के लिए आसन्न आंतरिक और बाहरी खतरे हैं जबकि उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था बल्कि वह इंदिरा गांधी की तात्कालिक कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी सत्ता बचाने का प्रयास था। काली पट्टी बांधकर आपातकाल का विरोध करने के दौरान मुख्य रूप से सिमरन मिश्रा, दिव्यांश भाले, श्रेय काबरा, जयेश चौधरी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।