केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

गुना । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा जनसंपर्क कार्यालय, अंबेडकर चौराहे में जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई। इसके पश्चात उन्होंने शुभविदाई मैरिज गार्डन में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर बैठक व्यवस्था समेत संपूर्ण तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री कन्याल ने बूढ़े बालाजी मंदिर के पास टेकरी रोड पर होने वाले भूमिपूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पहुंचकर भी उन्होंने संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार सहित अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, एसडीएम गुना शिवानी पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, तहसीलदार जीएस बेरवा, परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।