टीवी एक्टर वर्शिप खन्ना, जो इन दिनों शो पति ब्रह्मचारी में नजर आ रहे हैं, दो प्यारे डॉग्स — दीवा और सिंबा — के मालिक हैं। उनके जीवन का हर दिन इन मासूम जानवरों के इर्द-गिर्द घूमता है और उनका उनसे जुड़ाव बेहद गहरा है।
वर्शिप कहते हैं, “ये मेरे पहले पेट्स हैं। दीवा अब साढ़े छह साल की हो चुकी है और सिंबा उससे थोड़ा छोटा है। उनके साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास होता है। मुझे बिना शर्त प्यार पर विश्वास है, और अगर मुझे ज़िंदगी में कहीं वो मिला है, तो वो मेरी माँ से या फिर मेरे डॉग्स से। अपने प्यारे लम्हों को याद करते हुए वर्शिप बताते हैं, “दीवा को बिना गोद में लिए नींद नहीं आती, और वो इंसानों की तरह कंबल में लिपटकर, मेरे कंधे पर सिर रखकर पूरी रात सोती है। अब सिंबा भी उसकी नकल करने लगा है। जैसे ही मैं बिस्तर पर लेटता हूं — चाहे रात के 10 बजे हों या सुबह के 3 — सिंबा आकर मेरी छाती पर बैठ जाता है।