दिल्ली सीएम रेखा के बंगले का रेनोवेशन: पहले चरण में खर्च होंगे 60 लाख, लगेंगे 24एसी, 5 स्मार्ट टीवी-

पूर्व सीएम केजरीवाल के बंगले को भाजपा बता चुकी शीशमहल
नई दिल्ली । दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 1 का कायाकल्प किया जा रहा है। पहले यह बंगला उपराज्यपाल सचिवालय के तौर पर उपयोग में लिया जाता था, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री आवास बनाया जा रहा है।
सरकारी दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि इस बंगले के रेनोवेशन के पहले चरण का बजट 60 लाख रुपये तय किया गया है। इसमें सबसे बड़ी मद एयर कंडीशनिंग सिस्टम है, जिस पर तकरीबन 11 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। इसके साथ ही इस बंगले में 24 एयर कंडीशनर, 5 स्मार्ट टीवी जिसमें चार 55 इंच के और एक 65 इंच का टीवी लगाया जाएगा। 3 बड़े झूमर और 80 से ज्यादा पंखे लगाए जाएंगे। इनके अलावा नई किचन मशीनें: गैस हॉब, इलेक्ट्रिक चिमनी, माइक्रोवेव, टोस्ट ग्रिल, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और 50 लीटर प्रति घंटे का आरओ वॉटर प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा लाइट्स और झूमरों पर 6 लाख रुपये का अलग से बजट रखा गया है।
बंगले की संरचना
बंगला नंबर 1, टाइप-7 कैटेगरी का सरकारी आवास है जिसमें 4 बेडरूम, ड्राइंग रूम, विजिटर्स हॉल, नौकरों के लिए अलग क्वार्टर, किचन, लॉन और बैकयार्ड हैं।
रेनोवेशन पर उठ सकते हैं सवाल
पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन को लेकर भाजपा ने तीखा हमला बोला था और उस सरकारी आवास को शीशमहल करार दिया था। ऐसे में अब मौजूदा भाजपा सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन पर हो रहे खर्च को लेकर भी राजनीतिक बहस तेज हो सकती है। हालांकि, मौजूदा रेनोवेशन को एक पूर्व सरकारी कार्यालय को आवास में तब्दील करने की प्रक्रिया के रूप में बताया जा रहा है, लेकिन तब भी विपक्ष इस पर सवाल उठा सकता है।
इस प्रकार बताया गा है कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए बंगला नंबर 1 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जहां एक ओर यह सरकारी आवश्यकता बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में इसे लेकर विवाद के आसार भी बनते दिख रहे हैं, खासकर उस पृष्ठभूमि में जब पिछली सरकार को इसी मुद्दे पर घेरा गया था।