मुख्यमंत्री ने सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक व्यक्त किया
नरेंद्रनगर । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा कावड़ियों से भरा एक ट्रक नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक के सड़क पर पलटते ही कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर थाने से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर पलटे ट्रक में फंसे कांवड़ियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। अभी तक की जानकारी के मुताबिक 24 कावड़ियों के ट्रक में सवार होने की जानकारी मिली है। घटना में तीन कावड़ियों के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बाकी घायलों को पुलिस ने नरेंद्र नगर और ऋषिकेश एम्स के लिए एंबुलेंस से उपचार के लिए रवाना किया है। ट्रक में 18 यात्री सवार थे। नरेंद्र नगर के सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिए हैं और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। ट्रक सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश से उत्तरकाशी जा रहा था। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता सभी घायलों की जान बचाने पर बनी हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि उनकी पूरी टीम घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचने में जुटी हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी टिहरी को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच करने के लिए भी कहा है।